हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी संबाददाता : पुरे प्रदेश के साथसाथ कुल्टी में भी पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस की प्रतिदिन मूल्य बृद्धि के खिलाफ युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिस्वजीत चटर्जी के नेतृत्व में शनिवार कल्याणेश्वरी मोड़ से डुबडीह चेक पोस्ट तक पैदल बाइक रैली निकाली एंव बाइक पर सैल का बोर्ड लगा कर विरोध प्रदर्शन हुऐ खुद के कपड़ो को जला कर भोजन बनाया गया । बिश्वजीत ने खुद के कपड़े जलाकर और केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए अनोखे तरीके से विरोध तेल के मूल्य बृद्धि का विरोध प्रदर्शन किया । बिस्वजीत चटर्जी ने कहा हमारे देश में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से अधिक और डीजल 100 प्रति लीटर होने के करीब है , बल्कि कई राज्य में में डीजल भी 100 के पार है । गैस की कीमत 900 रुपये पहुँच गई है , यह केन्द्र सरकार द्वरा किया जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यमवर्ग है और हमारे इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केंद्र की मोदी सरकार को यही दिखना चाहते है कि आज जो घरेलू गैस सहित पेट्रोल-डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है , उसके बाद एक मध्यमवर्गीय परिवार गैस पर खाना नही बना सकता , उसे अपने कपड़े जल कर भोजन बनाना होगा, और बाइक को बेचना पड़ेगा ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
युवा तृणमूल द्वारा कपड़े जला कर खाना बनाया , बाइक सैल का लगाया गया बोर्ड मूल्य बृद्धि के विरोध में
- HIND SAMBAD
- July 10, 2021
- 5:52 pm