हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वेक्सीन टीकाकरण चल रहा है लेकिन आज की घटना से तृणमूल नेता पुर्णेन्दु रॉय ये साबित कर दिया की स्वास्थ्य केंद्र में सब कुछ ठीक नहीं है और कोरोना वेक्सीन लेने के लिए भीड़ में जा कर खलल डालने का काम मिया पुर्णेन्दु योय ने अपने समर्थको के साथ जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाया और अपने ही पार्टी के प्रशासक बोर्ड के खिलाफ आँख दिखाया इससे पहले गुरुवार को भाजपा ने भी आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर सवाल उठाया था और आरोप लगाया प्रदेश भाजपा नेता विवेकानंद भट्टाचार्य जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जाकर लिखित याचिका दिया। इस संबंध में भाजपा प्रदेश नेता विवेकानंद भट्टाचार्य जी ने कहा था कि आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्रों में जहां-जहां टीकाकरण चल रहा है। वहां वहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य एवं तृणमूल नेताओं का हस्ताक्षर पर टीकाकरण दिया जा रहा है। कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र में जो आ रहे उन सभी पूर्व तृणमूल कांग्रेस के पार्षद से हस्ताक्षर लेने को कह रहे है जो सही नहीं है। लेकिन आज की घटना ने फिर एक बात प्रमाणित कर दिया स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी टीएमसी नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में पर्याप्त मात्रा में टीका भेज रही है। यहां टीएमसी के नेताओं के हस्ताक्षर पर टीकाकरण दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा था की आम लोगों से यहाँ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। लोगों ने टीकाकरण करने के लिए 2 माह पहले से पंजीकरण करवाया है। वर्मा ने कहा इस टीकाकरण के सुचारू रूप से मिले इसके लिये कुल्टी थाना में जाकर लिखित याचिका दिया गया। भाजपा के बाद आज तृणमूल नेता पुर्णेन्दु रॉय ने कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में अपने समर्थको के साथ जा कर बवाल किया और लगभग तीन घंटे वैक्सीन टीकाकरण के काम को बाधित किया घंटो भीड़ में खड़े लोगो ने इस गर्मी के मौसम में तपते रहे और पुर्णेन्दु रॉय ने अपने ही सरकार के खिलाफ बवाल कटा यहां भाजपा को एक बार और मौका दिया गया पुर्णेन्दु रॉय के द्वारा, की सब कुछ थी नहीं चल रहा आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में झमेला बढ़ते देख पुलिस को मौके पर आ कर स्तिति को सम्हालना पड़ा पुर्णेन्दु रॉय से जब पूछा गया की इस बिरोध का कारण क्या है तो उन्हों लोग ने आरोप लगाया की आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 100 लोगो को वेक्सीन दिया जाता है और यहां के स्थानीय को पहले टीकाकरण दिया जाना चाहिए जैसे कोई बाहरी लोग न आकर टिका लेले इसी को देखने आया हु पुर्णेन्दु ने कहा की अगर कोई गोरंडी या कहि बाहरी लोग को यहां से वैक्सीन न दे दिया जाय इसी लिए सम्बंधित अधिकारियो को समझने आया हु। ठीक है समझने आया ह। तो क्या कोरोना काल में पूरी सरकारी तंत्र जागरूकता अभियान चला रही है लगातार पुलिस द्वारा माइकिंग किया जा रहा है और सत्ताधारी दल के एक जिम्मेवार नेता के द्वारा इस तरह का हंगामा और स्वास्थ्य केंद्र में जा कर भीड़ में भी भीड़ लगाना कहा की समझदारी है ये तो तृणमूल ने नेता थे खुद अकेले जा कर बोर्ड के सदश्यो से या चेयरमैन से बात तो कर सकते थे क्यों की आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र है और पुर्णेन्दु रॉय कोई बिरोधी दल के नहीं बल्कि सत्ताधारी दल तृणमूल के ही नेता एवं पूर्व पार्षद भी है जिम्मेवारी नाम की कोई चीज ही नहीं है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
तृणमूल नेता पुर्णेन्दु रॉय स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाया और अपने ही पार्टी के प्रशासक बोर्ड के खिलाफ आँख दिखाया
- HIND SAMBAD
- August 2, 2021
- 6:49 pm