Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ का पुनर्गठन सिंटू भुईयां बने पश्चिम बर्द्धमान जिलाध्यक्ष

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया। राज्य कमेटी के विस्तार के साथ ही जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई। तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह विधायक विवेक गुप्ता ने आसनसोल हिन्दी भवन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हिन्दी प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्यों में बिधान उपाध्याय, मनोज तिवारी, हरेराम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सोमनाथ झा हैं। वहीं चार उपाध्यक्ष में अशोक ओझा, मनोज यादव(दक्षिण बंगाल), राजेश सिन्हा(कोलकाता) , संजय शर्मा(उत्तर बंगाल) हैं। 19 कार्यकारिणी सदस्यों में धनंजय सिंह, दिनेश जैन, डा. हरेन्द्र सिंह, कैलाश मिश्रा. ओम प्रकाश पोद्दार, मनीन्द्र कुमार सिहं, रामप्यारे राम, उमेश यादव, शैलेश राय, हरेकृष्ण भट्ट, संतोष सिंह, सुमन सिंह, सुरेश मिश्रा. सुरेश पांडेय, वेदप्रकाश चौधरी, सतीश तापड़िया, संजय टिबरेवाल, श्यामलाल महतो, तुलसीराम चौधरी शामिल हैं। महासचिव एवं सचिव पद खत्म कर दिया गया है। वहीं तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षो की घोषणा की गई। जिसमें बांकुड़ा के दिलीप अग्रवाल, अलीपुरदुआर प्रेम गोयनका, बीरभूम के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कूचबिहार के शैलेन्द्र साव, दार्जिलिंग पहाड़ चुंगचुंग भूटिया, , दार्जिलिंग मैदान से पश्चिम बर्द्धमान सिंटू भुईयां , पूर्व बर्द्धमान मानवेन्द्र राय , पुरुलिया , उत्तर दिनाजपुर के दक्षिण दिनाजपुर के हुगली विजय सागर मिश्रा. जलपाईगुड़ी अमरनाथ झा, कलिम्पोंग, मालदा से नरेन्द्रनाथ तिवारी, नदीया से भगत सिंह, उ24 परगना द24परगना से दक्षिण कोलकाता मंजीत सिंह, इसके पहले विवेक गुप्ता को हिन्दी अकादमी के जगदीश शर्मा, टीएमसी नेता रूपेश यादव, शशिभूषण यादव, मनोज यादव, मुकेश झा आदि ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

Latest News