Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : ममता बनर्जी एवं मलय घटक के अनु प्रेरणा से आसनसोल के ग्लाश फेक्ट्री पार्क के पाश रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका आयोजन किया गया रविवार आसनसोल दक्षिण (शहरी) ब्लॉक 2 तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ग्लास फैक्ट्री पार्क, जी टी रोड, आसनसोल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष मनोज यादव एवं जिलाध्यक्ष सिंटू भुइँया ने किया। आसनसोल नगर निगम के बोर्ड सदस्य दिव्येन्दु भगत, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव एवं प्रो संजीव पांडेय जी भगत मानस दस बच्चू रॉय चौधुरी की विशिष्ट उपस्थिति रही। समारोह के आयोजन में प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पप्पु ठाकुरिया के टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में उपस्थित लोगों में भोला सिंह, जनार्दन मिश्रा, श्रवण शर्मा ,एडवोकेट प्रमोद सिंह, पिंटू गुप्ता प्रमुख थे का टारगेट था 25 रक्त संग्रह का पर 17 ही लिया गया इस कार्य क्रम में आसनसोल रक्त दान आंदोलन के जनक प्रबीर धार भी मौजूद थे.,




Latest News