Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तृणमूल छात्र परिषद के तरफ से रानीगंज बॉयज हाई स्कूल एक रक्तदान शिविर का आयोजन

किया गया….

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता -बुधवार को रानीगंज बॉयज हाई स्कूल मे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद के उपाध्यक्ष मीर सिद्दीक के नेतृत्व मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां तकरीबन 70 युनिट रक्त संग्रह कीया गया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी,आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय,पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष रूपेश यादव,ऐ सी पी तथागत पांडेय, रानीगंज थाना के प्रभारी संदीपन चटर्जी,रानीगंज युवा तृणामूल कांग्रेस के सभापति शुभो भट्टाचार्य,मीर बशीर सहित तमाम स्थानीय टी एम सी पी सदस्य उपस्थित थे । इस संदर्भ मे तापस बैनर्जी ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से रक्तदान शिविरो का आयोजन कम हो गया है ऐसे मे ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि संगठन कोई भी सबको समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए जिससे समाज को फायदा हो । उन्होंने कहा कि अच्छा राजनीतिक बनने से पहले अच्छा समाज कर्मी बनने की जरुरत है और सही मायने मे समाज का काम करना चाहिए ना कि सिर्फ दिखावे के लिए । वहीं मीर सिद्दीक ने कहा कि आज रानीगंज ब्लाक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने राज्य सरकार के स्वास्थ्य दफ्तर को धन्यवाद दीया कि उन्होंने एक वातानुकूलित बस भेजी है जिसके अंदर रक्तदाता बड़े आराम से रक्तदान कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे रक्त की कमी के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि जिस बस मे रक्तदान कीया गया उसी बस से संग्रहित रक्त को कोलकाता के केंद्रीय ब्लड बैंक भेजा जाएगा ।

Latest News