अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- चुनाव से पहले नाका चेकिंग के दौरान काफी नगद रुपये बरामद कीए गये । पुलिस के सुत्रो के अनुसार शाम पांच बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग दोपर मंगलपुर मोड़ इलाके मे तलाशी के दौरान एक गाड़ी से तकरीबन चार लाख रुपये बरामद कीए गये । सुत्रो के अनुसार यह गाड़ी रानीगंज से दुर्गापुर की तरफ जा रही थी । पुलिस ने बरामद कीए गये रुपयो को अपनी हिफाजत मे ले लीया है । पश्चिम बर्दवान जिले मे 26 अप्रैल को मतदान कीया जाएगा । इससे पहले इतनी बडी रकम के बरामद होने से राजनीति के गलियारों मे हडकंप मच गया है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email