हिन्द संबाद आसनसोल ,बाराबनी कौशिक मुखर्जी : बाराबनी विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने विधान उपाध्याय का बाराबनी ब्लॉक के पनूरिया ग्राम पंचायत में गुरुवार एक समारोह में सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान पनुरिया ग्राम पंचायत के करीब 500 छात्रों को जाति प्रमाण पत्र सौंपा गया । विधायक विधान उपाध्याय ने उन्हें तीसरी बार विजयी बनाने के लिये बाराबनी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी का प्यार और आशीर्वाद है कि में फिर से आपके बीच हूँ , राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिस तरह लोगों के विकास के लिए काम किया है , उसी के दम पर आज हमारी पार्टी जीती है । पंचायत के कई छात्रों को आज जाति प्रमाण पत्र दिया गया । मैं इसके लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं । वही उपस्थित बाराबनी ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि बाराबनी ब्लॉक के सभी पंचायतों के प्रधान , उपप्रधान , सदस्यों ने अच्छा काम किया है जिससे हमें लोगो ने जिताया है , चुनाव से पहले कई लोगों ने सोचा कि तृणमूल हार जाएगी इसलिए उन्होंने दो नावों पर चलना शुरू कर दिया पर आज वो कही के नही है ।
इस अवसर पर बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी , सह अध्यक्ष सुकुमार साधु, प्रधान राजेश हसदा , उपप्रधान बिस्वजीत सिंह , जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
तीसरी बार विजयी बनाने के लिये बाराबनी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी का प्यार और आशीर्वाद है : विधान
- HIND SAMBAD
- June 24, 2021
- 4:48 pm