Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

स्वाति फाउंडेशन की ओर से हेल्थ चेक अप कैंप और कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन

हिन्द सम्बाद आसनसोल साबिर अली : आसनसोल स्वाति फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के लिए हेल्थ चेक अप कैंप और कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया आज 44 नंबर वार्ड के अंतर्गत सिंघानिया भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आसनसोल स्वाति फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के लिए हेल्थ चेक अप कैंप और कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप और जागरूकता अभियान मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर की सहयोग से हुआ स्वाति फाउंडेशन की अध्यक्षा उमा श्रॉफ ने कहा कि हर साल इस तरह का प्रोग्राम फाउंडेशन की ओर से किया जाता है जिससे कि महिलाओं को इसका लाभ मिले। हेल्थ चेकअप कैंप के लिए मिशन हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम को बुलाया गया है जिनमें दो स्त्री विशेषज्ञ और एक जनरल फिजिशियन डॉक्टर है। यहां पर दवाई देने का प्रबंध भी किया गया है। डॉ एस स्वाईका निधि ठाकुर और ऋषिका आनंद सहित टीम के कुल 10 लोगों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच और समाजसेवी श्री राकेश केड़िया को भी सम्मानित किया गया। 44 नंबर वार्ड और उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने इसका लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिनकी सहयोगिता रही उनमें मुख्य हैं शशि सानथोलिया नेहा भोहरूका राकेश केडिया बिमल जालान मुकेश झा मुकेश शर्मा जीतू सिंह सनी वर्मा और मधुमिता।

Latest News