Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 51 कलशों की भव्य यात्रा निकाली

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता :- रानीगंज के पुराना ऐगारा गांव मे रविवार को एक नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी । मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिव मंदिर से 51 कलशों की भव्य यात्रा निकाली गई। कोरोना के सभी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शामिल लोगों ने मास्क पहन के ग्रामीण इलाकों में घुमते हुए गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली । समाज कल्याण शिक्षा समिति नामक क्लब की तरफ से आयोजित कलश यात्रा मंदिर से निकलकर गांव की परिक्रमा कर दामोदर के मथुरा चंडी से जल लेकर फिर मंदिर तक गयी । इसके उपरांत सभी धार्मिक रिती रिवाजो का पालन करते हुए यहां देवादिदेव को स्थापित किया गया। इस मौके पर आशीष बावरी ने कहा कि समाज कल्याण शिक्षा समिति नामक क्लब इस क्षेत्र मे कई सामाजिक कार्य करती रहती है । इसी क्रम मे यहां एक शिव मंदिर प्रतिष्ठा का फैसला लिया गया । आज उसी शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी । आज कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण शिक्षा समिति क्लब की तरफ से यज्ञ नर नारायण सेवा आदि भी कीया जाएगा।
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News