Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सीतारामपुर डिपो को आर.ओ. दिया जाय मांगों को लेकर मजदूरों द्वारा आंदोलन

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर स्थित सीतारामपुर भारतीय खाद निगम एफसीआई के कर्मियों और ट्रक ड्राइवर और मालिकों द्वारा संयुक्त रुप से प्रदर्शन करते हुए एफसीआई मुख्य द्वार में धरना पर बैठ गए मजदूरों द्वारा किसी भी अधिकारी को गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और अपने मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे इस विषय पर यूनियन नेता राजीव सिन्हा और स्थानीय आंदोलनकरियो ने बताया कि बर्दवान जिला में एफसीआई द्वारा अनाज का डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए पूर्व और पश्चिम नामांक जोन हैं जिला कार्यालय द्वारा पश्चिम जोन के सीतारामपुर एफसीआई के साथ दोहरी नीति अपना रहे हैं प्रत्येक 10 तारीख को माल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आर.ओ.,जिला कार्यालय से मिलता है परंतु देखा जा रहा है कि दुर्गापुर स्थित डिपो को प्रत्येक महीने 10 तारीख को आरो मिल जाता है वही सीतारामपुर को एक महीने बाद – बाद आर.ओ दिया जा रहा है , जिसको ले कर हम लोगो ने एफसीआई के जिला अधिकारी से मिलकर प्रत्येक महीने आर.ओ देने की मांग की थे हमें आश्वासन मिला था कि 10 तारीख को आरो मिल जाय गा परन्तु 14 तारीख को हम लोगों को मालूम चला कि इस महीने भी सीतारामपुर डिपो को आर.ओ नहीं मिला जिससे मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा ड्राइवर खलासी से ले कर मजदूर बेकार बैठे हैं खाने के लाले पड़े हैं आंदोलन करियो ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाए गी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेग। सीतारामपुर एफसीआई के अधिकारी अर्जुन कुमार गुप्ता कहा की यह के आंदोलनकरियो कर्मचारी एवं यूनियन की मांग है की एफसीआई द्वारा अनाज का डिस्ट्रीब्यूशन एफसीआई के जिला अधिकारी से मिलकर प्रत्येक महीने आर.ओ देने की मांग की थे हमें आश्वासन मिला था कि 10 तारीख को आर.ओ मिल जाय गा परन्तु 14 तारीख को हम लोगों को मालूम चला कि इस महीने भी सीतारामपुर डिपो को आर.ओ दिया जाय जो नहीं मिल रहा है इसी मांगो को लेकर सीतारामपुर डिपो में आंदोलन का रास्ता अपनाया जिसे ठीक किया जायेगा
हिन्द संबाद के साबिर अली ने सवाल किया की तो क्या आंदोलनकरियो का आरोप सही है जिस पर एफसीआई के अधिकारी ने चुप्पी साध लिया।

Latest News