Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वा जन्म दिवश रक्त दान शिविर लगाकर मनाया जायेगा

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय राजनीति से गहरा नाता हुआ करता था और इन्हें इनकी अलग विचारधारा के लिए जाना जाता था. इन्होंने हमेशा से ही हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठाई थी और इन्होंने अनुच्छेद 370 का काफी विरोध भी किया था और इसी बिरोध के वजह से उन्हें कश्मीर के जेल में रखा गया जहा उनकी 23 जून, 1953.को मृत्यु कश्मीर कारावास, स्वतंत्र भारत में हो गई और अब 2021 में उनके सपनो को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य काल 370 ,35 A को हटा कर पूरा किया गया उनके 120 वा जन्म दिवश है इस मौके पर नियामतपुर सेंट्रल पार्टी ऑफिस में एक रक्त दान शिविर लगाकर मनाया जायेगा ये जानकारी कार्यालय के प्रभारी प्रभाकर सिंह और अबरार अहमद ने दी और कहा की पार्टी के सभी सदष्यों के तरफ से ये कार्क्रम रखा गया है।

Latest News