हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बर्नपुर सेल इस्को (SAIL ISP) कारखाना में दुर्घटना में मारे गए शेल श्रमिकों के परिवार को मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में राज्य सर्कार के तरफ से मुआजा दिया गया सेल आइसपी कारखाने में गैस लीक होने से मरने वाले दो मजदूरों के घर मंत्री मलय घटक और पश्चिम बर्दवान के जिला शासक विभु गोयल और पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर पहुंचे. मंत्री मलय घटक ने उनके परिवार को 2-2 लाख रुपये का चेक सौंपा. उन्होंने अपने परिवार वालों से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस खबर से दुखी हैं. साथ ही मंत्री ने मलय घटक को अपने परिवार के लिए सरकार की तरफ से सब कुछ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
सेल इस्को दुर्घटना में मारे गए शेल श्रमिकों के परिवार को मंत्री मलय घटक के द्वारा राज्य सरकार के तरफ से मुआजा
- HIND SAMBAD
- June 3, 2021
- 2:08 pm