Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सेल आईएसपी के प्रयाशो से आसनसोल नई टाउन में 500 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार

हिन्द संबाद बर्नपुर संबाददाता : सेल आईएसपी द्वारा बर्नपुर न्यू टाउन में कोविड अस्पताल का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। सोमवार को आइएसपी के सीईओ एवी कमलाकर सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। सेल आइएसपी की ओर से न्यू टाउन के छोटादिघारी विद्यापीठ स्कूल को विकसित कर कोरोना मरीजों के लिए जंबो अस्पताल बनाया गया है। निरीक्षण केौ दौरान आइएसपी के सीइओ एवी कमलाकर के अलावा ईडी वर्क्स एके सिंह, ईडी पर्सनल अनूप कुमार, सीजीएम सुष्मिता राय, सीजीएम देवब्रत घोष आदि थे अस्पताल में रैंप का कार्य पूरा हो गया है, ऑक्सीजन के कंट्रोल यूनिट के पास ही ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफलिंग करने का प्वाइंट बनाया गया है। अस्पताल में हमेशा 20 सिलेंडर ऑक्सीजन का स्टॉक रहेगा। अस्पताल का समस्त कार्य पूरा कर लिया गया है। अस्पताल के बाहर सड़क की मरम्मत सहित अन्य छिटपुट कार्य चल रहा है, उम्मीद है कि जल्द कार्य पूरा हो जाएगा। कल इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते है। गौरतलब है कि सेल द्वारा आसनसोल एवं दुर्गापुर में इस तरह के अस्पताल का निर्माण युद्धस्तर पर किया गया है। फिलहाल 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है। दोनों जगह 500-500 बेड के अस्पताल बनाने की योजना है।

Latest News