Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सायोनी लड़ाकू प्रार्थी है।सभी नौ सीटों पर टीएमसी प्रार्थी लड़ रहे है आसनसोल में ऐसा कोई काम बाकी नहीं :ममता बनर्जी

हिन्द संबाद दुर्गापुर संबाददाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर निशाना साधा नाम न लेकर पांडेश्वर के भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी पर भी हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल चुनाव में भाजपा करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, उनसे रुपय ले लें लेकिन वोट मत दें। भाजपा प्रार्थी के पास इतना रुपया कहां से आया। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के कारण तीनों सभा मुझे रद करना पड़ा। सायोनी लड़ाकू प्रार्थी है। वह स्ट्रीट फाइटर है। सभी नौ सीटों पर टीएमसी प्रार्थी लड़ रहे है। आसनसोल में ऐसा कोई काम बाकी नहीं जो हमलोगों ने नहीं किया। हर काम हमलोगों ने किया है।अंडाल एयरपोर्ट को दो साल में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए काफी रुपये दिये है। यहां सभी धर्म के लोग राज्य में 5 हजार अतिरिक्त सिलिंडर की व्यवस्था की गई है। पहले 15 हजार था, उसे बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। हमारे राज्य के स्टील प्लांटों से आक्सीजन लेकर अन्य राज्यों को दे रहे है। जहां ज्यादा जरूरत हैं, उन्हें दे। 20 हजार करोड़ में पूरे देश में वैक्सीन दिया जायेगा। पीएम केयर्स फंड में लाखों करोड़ का दान मिला है। उससे 20 हजार करोड़ देने में एक सेकेंड लगेगा। कोरोना के इलाज का 65 फीसदी दवा बंद कर अन्य देश में भेज दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के भाषण से कुछ नहीं होगा। किसी तरह की जानकारी न रखकर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश को नहीं माना। जिसके कारण यह हालत है। बंगाल को हमलोग संभाल लेंगे। चुनाव के बीच भी मैं लगाकार कोरोना परिस्थिति को लेकर बैठक कर रही हूं। सेफ होम बढ़ाने, निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर जोर दिया। यहां स्थिति की समीक्षा की। कल बीरभूम में सभागार में वर्चुअल सभा करूंगी। उसके बाद तारापीठ जाउंगी। बहरमपुर जाउंगी तथा कोलकाता में वर्चुअल सभा करूंगी। शांतिपूर्ण ढंग से वोट दें। भाजपा कह रही है कि वोट न दें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आतंकित न हो। जो गंभीर हैं वही अस्पताल में जाये। घर से भी इलाज हो सकता है। बंगाल चुनाव कोरोना संक्रमित भी अपना वोट दें, उसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ।इस दौरान टीएमसी उम्मीदवार मलय घटक, सायोनी घोष, हरेराम सिंह, बिधान उपाध्याय, तापस बनर्जी, उज्जवल चटर्जी, डा. प्रदीप मजूमदार, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, विश्वनाथ पड़ियाल मौजूद थे।

Latest News