Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सौचालय का उद्धघाटन बाबुल सुप्रियो ने किया पर रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली – आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर काफी लंबे समय से सौचालय बंद रहने से नित्य रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की काफी जल्दबाजी में इस सौचालय का निर्माण किया गया। उद्धघाटन के कई महीने बीत जाने के बाद भी सौचालय का दरवाजा आम यात्रियों के लिये बंद पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी से आसनसोल संसदीय छेत्र के सांसद पूर्व केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रियो के सांसद निधि राशि से बना है। सौचालय का उद्धघाटन कि कई महीने बित गए है। अभी तक सौचालय का दरवाज़ा बंद है। इस संदर्भ स्थानीय लोगों का कहना है आसनसोल के डीआरएम के साथ आसनसोल के स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने इसका उद्धघाटन किया है। जो आज भी रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है। स्थानीय वासिन्दा कुल्टी विधानसभा के भाजपा ट्रेड यूनियन के नेता टिंकू वर्मा ने कहा हम लोग उद्धघाटन के दिन थे पर रेलवे के फंड से बना या सांसद निधि फंड से इसकी जानकारी नहीं है, पर आसनसोल सांसद ने फीता काटकर इसका उद्धघाटन किया है। अभी तक कई महीने बीत जाने के बाद यात्रियों के सुविधा हेतु उपयोग में क्यों नहीं लाया गया ये तो आसनसोल के डीआरएम ही बता पाएंगे।
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News