Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सरकार बनी तो 200 युनिट तक सबको मुफ्त बिजली दी जाएगी- मीनाक्षी मुखर्जी

अनूप जोशी रानीगंज- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए अब डि वाई एफ आई की राज्य कमिटि की सभा नेत्री और माकपा के राज्य कमिटि की सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी ने कोयलांचल मे चुनाव प्रचार कीया । पिछले 19 अप्रैल को कोयलांचल रानीगंज के सियारसोल जिसे लाल दुर्ग कहा जाता है उसी लाल दुर्ग के रथतला के मैदान मे संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी हेमंत प्रभाकर के समर्थन मे आयोजित सभा मे लोगों का उत्साह देखकर गुरुवार को रानीगंज के बांसड़ा इलाके मे आसनसोल दक्षिण के संयुक्त मोर्चा के माकपा प्रत्याशी प्रशान्त घोष के समर्थन मे अपना वक्तव्य रखते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने भाजपा और टी एम सी को आड़े हाथों लीया । उन्होंने लोगों से टी एम सी और भाजपा को वोट ना देने की अपील की । अपने वक्तव्य के समर्थन मे उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे राज्य सरकार केंद्र सरकार की भुमिका राष्ट्रीय कंपनियों के निजीकरण सहित तमाम विषयो को लोगों के सामने रखा । उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की सरकार बनने पर रोजगार की व्यवस्था शुन्य पदो पर नियुक्ति शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करना कोरोना से सही तरीके से लड़ना यह सब संभव होगा । उन्होंने कहा कि लोगों को भीख नही संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो सबको उनका अधिकार मिलेगा । मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो 200 युनिट तक सबको मुफ्त बिजली दी जाएगी साथ ही एक साल के अंदर सभी सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी । उन्होंने दावा कीया कि भाजपा सभी राष्ट्रीय कंपनियों ए निजीकरण की दिशा मे आगे बढ़ रही है । अगर ऐसा हुआ तो समाज के पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलना बंद हो जाएगा । उन्होंने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर गरीबों का हितैषी होने का ढोंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिखावे के लिए गरीबो के घर मे खाना खाते हैं । उन्होंने टी एम सी सुप्रीमो ममता बैनर्जी पर आरोप लगाया कि भाजपा एक के बाद एक राष्ट्रीय कंपनियों को बेच रही है लेकिन टी एम सी सुप्रीमो ममता बैनर्जी खामोश है । उन्होंने आसनसोल दक्षिण के संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी प्रशान्त घोष को गरीबो का हितैषी करार दीया । वहीं प्रशांतो घोष ने विरोधीयो को परदेसी करार दीया।

Latest News