हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : कुल्टी पुलिस आज सुबह डिसडगड नदी पुल के निकट एक ट्रक भरे अंगेजी सराब सहित ट्रक को जब्त किया घटना के सम्बंध में आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के कुल्टी एसीपी ओमर अली मोल्लाह ने सकतोड़िया फाड़ी में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ट्रक चालक ने बीते रात किसी अन्य चालक से ट्रक लेकर झारखंड के राजधानी रांची डिलवरी देने जा रहा था इसी बीच गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ा उन्होंने बताया कि ऊक्त शराब हिमाचल प्रदेश में बिक्री करने का लेबल लगा हुआ है । उन्होंने बताया कि ट्रक में चालन मागने पर ड्राइवर ने चलान दिखाया जिसमे केंडल फूड लिखा हुआ है बरामद सराब लगभग 5 लाख का बताया गया और 220 काटून जिसमे 750 एमल और 180 एमल कि बोतले लदी थी पुलिस गिरफ्तार चालक से और जानकारी ले रही है कि ऊक्त सराब की सरगना कोन है यह तस्करी कबसे हो रही है । मालूम हो की सराब तस्करों ने टेक्स्ट की चोरी के उदेश्य से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे थे मालूम हो कि कुछ माह पूर्व सलान पुर थाना अंतर्गत भारी मात्रा में हरियाणा की सराब बरामद हुई थी बरामद ट्रक पर हतियाना का नम्बर लिखा हुआ है इस अवसर पर कुल्टी थाना आयसि असीम कुमार मजूमदार ,बराकर फाड़ी प्रभारी रबिन्द्र नाथ दुलई ,सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी संदीप दास, नियामत पुर फाड़ी प्रभारी सईद अब्दुल हसन उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
सराब सहित ट्रक को जब्त कुल्टी एसीपी ओमर अली मोल्लाह ने सकतोड़िया फाड़ी में प्रेस वार्ता कहा
- HIND SAMBAD
- May 4, 2021
- 5:06 pm