Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

शनिदेव भगवान का 50 वी वार्षिक जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया गया

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता :-आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड इलाके के रानीगंज स्थित हालदार बांध इलाके में शनिदेव भगवान का 50 वी वार्षिक जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया गया । जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर शनिदेव मंदिर में पूजा पाठ में महा-यज्ञ का आयोजन किया गया । भगवान को तेल अभिषेक कराया गया और भजन कीर्तन के साथ-साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया । इस अवसर में धर्मचंद जोशी, चंदा जोशी, पंकज जोशी,नेहा जोशी,अनूप जोशी,आस्था जोशी, रूद्र जोशी और भी तमाम जोशी परिवार के लोग उपस्थित थे।इस मोके पर चंदा जोशी ने कहा कि शनि मंदिर 50 साल पुराना मंदिर है, हर साल इस दिन शनिदेव की पुजा धुभधाम से की जाती है । मगर पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सिर्फ पुजा पाठ और यज्ञ किया जा रहा था । हालांकि इस साल कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए कुछ भक्त समागम हुआ। यह शनिदेव भगवान जागृत शनिदेव का मंदिर है यहां जो भक्तजन अपनी इच्छा अनुसार जो बर मांगते हैं उन्हें हर मनोकामना पूर्ण होता है,भक्तजन इस मंदिर में सुबह शाम पूजा पाठ करने के लिए आते हैं यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर के रूप में जाना जाता है हरे एक साल की भांति इस साल भी हम लोग यहां काफी धूमधाम के साथ में वार्षिकी जन्म उत्सव समारोह मना रहे हैं यहां कई सैकड़ो की संख्या में भक्तजन महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि शनिदेव से कोरोना से दुनिया को रक्षा करने की गुहार लगाई गई।

Latest News