Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते उपचुनाव का निर्णय

हिन्द संबाद आसनसोल नई दिल्ली संबाददाता :. आखिर कार उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो ही गयी पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को जारी किया गया यह फैसला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी से हारने के बाद वह अपनी इसी पारंपरिक सीट भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने की योजना बना रही थीं. ममता बनर्जी फिलहाल विधानसभा की सदस्य नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री बनने के छह माह के भीतर उनके लिए सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य है. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही राज्य की शमशेरगंज और जांगिपुर सीट के अलावा ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट पर भी इसी दिन उपचुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग के लिए इन चारों सीटों पर उपचुनाव के परिणाम 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 31 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर उपचुनाव को टाल दिया है. देश के शीर्ष चुनाव निकाय ने कहा, ‘… संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए, एसी 159 – भबानीपुर सीट के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है चुनाव आयोग का यह फैसला ममता बनर्जी के लिए राहत बनकर आया है. (फाइल फोटो). .

Latest News