Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिनिधि सभा के बैठक में कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन

हिन्द संबाद नई दिल्ली संबाददाता . बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया गया. दत्‍तात्रेय होसबोले को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. दत्‍तात्रेय होसबोले, भैय्याजी जोशी की जगह लेंगे. 73 वर्षीय जोशी तीन-तीन वर्षों के लिए चार बार सरकार्यवाह रहे. वहीं होसबोले 2009 से संघ के सह सरकार्यवाह थे. नई घोषणा के बाद अब डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार व रामदत्त चक्रधर सहसकार्यवाह, राम लाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख, सुनील आम्बेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, आलोक कुमार, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरेश भैय्याजी जोशी, सुरेश सोनी, वी भगाया, सुहास राव हिरेमथ, इंद्रेश कुमार, प्रो अनिरुद्ध देशपांडे, राम माधव, उल्लास कुलकर्णी संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी मंडल के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त सुनील कुलकर्णी, शारीरिक प्रमुख, जगदीश प्रसाद, सह शारीरिक प्रमुख, स्वांत रंजन, बौद्धिक प्रमुख, सुनील भाई मेहता, सह बौद्धिक प्रमुख, पराग अभयंकर, सेवा प्रमुख, मंगेश भेंडे, व्यवस्था प्रमुख, अनिल ओक, सह व्यवस्था प्रमुख, राजकुमार मथाले, सह सेवा प्रमुख, रमेश पप्पा व सुनील देशपाण्डेय, सह संपर्क प्रमुख तथा नरेंद्र ठाकुर, सह प्रचार प्रमुख होंगे।

Latest News