बंटी खान कुल्टी संवाददाता- कुल्टी विधानसभा में राजद तृणमूल को जिताने के लिए पूरे पश्चिम बर्दवान जिला के लिए बनाया रणनीति पश्चिम बंगाल वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल हेतु चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन अपना पूरा समर्थन तृणमूल कांग्रेस को राजद ने दिया है यह घोषणा पिछले महीने राजद के प्रमुख मुखिया युवा नेता तेजस्वी यादव कोलकाता में दीदी को देकर चले गए इस फरमान के तहत राजद पश्चिम बंगाल में और बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में राजद नेता नंद बिहारी यादव के नेतृत्व में साथ में झारखंड प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को जिताने के लिए बंगाल के विधानसभा एवं ब्लाक स्तर पर घूम घूम कर तृणमूल को जिताने के लिए अभियान चला रहे हैं इसी आलोक में आज राजद नेता नंद बिहारी यादव तथा साथ में झारखंड प्रदेश राजद के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नईम खान ने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल्टी ब्लॉक में है वार्ड नंबर 72 में ब्लॉक कार्यालय में तृणमूल कर्मियों एवं राजद के सहयोग में के साथ एक बैठक आयोजित कर प्रत्येक वोट तृणमूल कांग्रेस को दिलाने के लिए रणनीति बनाया इस कार्यक्रम और इस बैठक का अध्यक्षता ब्लॉक का प्रेसिडेंट दुलाल चक्रवर्ती ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सिंह की इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक हिंदी भाषियों को जोड़ने का प्रयास किया गया है एवं कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिंदीभाषी का वोट तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों वोट को दिलाने के लिए रणनीति अपनाई गई इस बैठक का संचालन राजकुमार सिंह ने किया बताया की राजद पूरी तरह से कृत संकल्प है तृणमूल को जिताने के लिए और इसके प्रत्येक रणनीति का तृणमूल अपने कार्यक्रम में अमलीजामा पहना रही है इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ओ को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदी भाषी के प्रत्येक घर में प्रत्येक कार्यकर्ता को जाना है और जाकर के हिंदी भाषी समाज के लिए दीदी ने पश्चिम बर्दवान जिला में आसनसोल को जिला बनाया हिंदी स्कूलों को अपग्रेड किया हिंदी को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में घोषणा की तथा हिंदी विश्वविद्यालय खोला हिंदी भाषियों के भाषा एवं संस्कृति के लिए हिंदी अकादमी बनाया और सिलपंचल का विकास करके हिंदी भाषियों के मान सम्मान को उन्होंने पूरे बंगाल में बढ़ाया है आज हिंदी भाषियों को चाहिए कि दीदी को जीता कर बंगाल में दीदी की पुणे सरकार स्थापित करें और भारत के संविधान और देश को बचाने का यह सबसे बड़ा अंतिम चुनाव है और इस चुनाव में बंगाल की रक्षा का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में कुलदीप ब्लॉक युवा कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे महिला नेत्री चंचला सिंह सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email