Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रक्त दान का आयोजन

हिन्द संबाद जमुरिया संबाददाता : रक्तदान को महादान कहा जाता है । क्योंकि यही एकमात्र ऐसा दान है जहां एक इंसान अपने शरीर से कुछ निकालकर दुसरे को देता है । रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसे एक इंसान के शरीर से निकालकर ही दुसरे के शरीर में दिया जाता है । कोरोना काल में रक्तदान शिविरों के आयोजन में काफी कमी आ गई थी जिससे कई लोगो की जिंदगी खतरे में पड़ गई । ऐसे ही लोगों की समस्याओं को दुर करने के लिए आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जामुड़िया के नंदी रोड स्थित दा लाइफ़ फाउंडेशन नामक एक संस्था द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए शनिवार को एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त दान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । इस शिविर में रक्त संग्रह की जिम्मेदारी आसनसोल जिला अस्पताल के डाक्टरो के द्वारा निभाई गई । इस संदर्भ में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार रक्त की कमी के कारण मरीज को सही समय पर रक्त नहीं मिलने से मरीज की मृत्यु तक हो जाती है । रक्त की इसी कमी को पुरा करने के लिए इस संस्था ने यह प्रयास किया । ओर आने वाले समय में इस संस्था द्वारा समाज मुलक कार्य हमेशा जारी रहेंगे । इस मौके पर समाज सेवी शेख सदरूदिन , बबलु पोदार , आजाद हुसैन , जसीम अंसारी , शेख निहाल , शेख नसीबुल , नवी हुसैन , सलाउदिन खान , फईम अंसारी , अनिमेष बैनर्जी , जाहिर आलम , रोहनराम रजक , प्रदीप मुखर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Latest News