Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राष्ट्रीय स्तरीय  ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण में स्वतंत्र युवा पत्रकार बिकास ने लिया भाग

हिन्द संबाद बराकर बंटी खान : बराकर निवासी स्वतंत्र युवा पत्रकार बिकास के शर्मा ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन शोध एवं शैक्षणिक संस्था नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (एनआईआरडीपीआर) हैदराबाद द्वारा आयोजित ‘ग्रामीण विकास के मुद्दे और पत्रकारिता’ विषय पर सप्ताहव्यापी प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया. कार्यक्रम संयोजक डॉ आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के हैदराबाद स्थित कैंपस में होना था किन्तु कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. श्री शर्मा के अलावा देशभर से आई 480 प्रविष्टियों में से कुल 23 प्रतिभागियों का चयन किया गया. जिसमें पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया एवं ग्रामीण विकास के मुद्दों पर काम कर रहे शोधार्थियों ने भाग लिया, और ग्रामीण विकास के मुद्दे जैसे कि डिजिटल इंडिया, मनरेगा, पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों की कार्यशैलियों, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य सहित कोरोना काल के दौर में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां सहित दो दर्जन विषयों पर विशेषज्ञों ने एवं प्रतिभागियों ने अपनी राय रखी. कोरोना की लहर ख़त्म होते ही सभी प्रतिभागियों को हैदराबाद बुलाकर प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया जायेगा. गौरतलब हो कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से जनसंचार में स्नातकोत्तर श्री शर्मा को पूर्व में इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट अमरीका, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट नई दिल्ली की फ़ेलोशिप सहित अन्य उपलब्धियां मिल चुकी हैं. कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, आसनसोल नगरनिगम की पूर्व उपमयेर तबस्सुम आरा, कुल्टी नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, बराकर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, बेगुनिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंकर शर्मा, मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी के महासचिव नरेंद्र लोहिया आदि ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

Latest News