Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खयाति प्राप्त संश्था आल इंडिया हुमैन राइट्स ने भी गाँधी जयंती मनाई

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता :पश्चिम बर्धमान जिला शिल्पांचल में याद किये गए बापू इनमे महात्मा गाँधी के आदर्शो को सामने रख कर गरीबो के लिए कुछ कर गुजरने और भूखो को भर पेट खाना खिला कर हज़ारो दिन से फ़ूड बैंक चला कर राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खयाति प्राप्त संश्था आल इंडिया हुमैन राइट्स के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में विभिन जगहों पर गाँधी जी के प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर सर्धांजलि दी गयी और आसनसोल कोर्ट के नज़दीक गाँधी मूर्ति पर भी फूल माला देकर सर्धा सुमन मुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया , याद रहे की पुरे कोरोना काल में बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में फ़ूड बैंक के द्वारा जरूरत मंद लोगो तक पहुँचना और उन्हें स्वादिष्ट खाना मुहैया करा कर देश बिदेश में अपनी पहचान बनाया और गाँधी जी के सपने ( मानवाधिकार की रक्षा करना कोई भूखा न रह जाय) को भी साकार करने की कोशिश की इसी लिए तो जिला में एक मात्र संश्था है जो बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में फ़ूड बैंक चलाकर और मानवाधिकार के लिए काम कर अंतराष्ट्रीय पहचान बनाई।
फिर देश के दुषरे प्रधान मंत्री और देश को ‘ जय जवान, जय किसान’ का मंत्र देने वाले श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर उन्हें बुम्बा मुखर्जी नमन किया कहा की । स्वावलंबी व स्वाभिमानी भारत के निर्माण हेतु किये उनके प्रयास अतुल्य थे । उनकी सरलता और सादगी के पीछे एक दृढ निश्चयी और संकल्पित व्यक्तित्व था, जो आज भी हमें प्रेरणा देता है। आल इण्डिया ह्यूमन राइट संश्था के तरफ से दोनों महान दिवंगत नेताओ को याद किया गया।

Latest News