अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- रानीगंज थाने के कुमारबाजार इलाके के झांटि डंगाल एरिया मे दस बम और दो देसी कट्टो की बरामदगी से सनसनी फैल गई । रानीगंज थाने को इस बात की गुप्त सूचना मिली । इसके बाद रानीगंज थाने के प्रभारी संदीपन चैटर्जी के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टीम ने उस इलाके मे दबिश डाली और बम और देसी पिस्तौल बरामद कीया। मतदान से कुछ दिनों पहले इस तरह की बरामदगी से पुरे इलाके में हडकंप मच गया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email