Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रामकिशोर चैटर्जी ने भीख मांगकर गुजारा करने वाले 200 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया

हिन्द संबाद जामुड़िया संबाददाता – कोरोना काल मे जारी लाकडाउन के कारण वैसे तो सभीकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है मगर भीख मांगकर गुजारा करने वालो की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है। ऐसे लोगों की मदद के लिए जमुड़िया बाजार में दवा दुकान के मालिक रामकिशोर चैटर्जी ने भीख मांगकर गुजारा करने वाले 200 लोगों को चावल, दाल,आलु सोयाबीन,मास्क,आदि बांटे । जमुड़िया बाजार मे बने शोभा मेडिकल के मालिक रामकिशोर चैटर्जी उर्फ बाबु दा ने अपनी दुकान के सामने तिरपाल लगाकर टेबल पर खाद्य पदार्थ रखकर इतजार कर रहे थे । जब भी कोई भीख मांगने वाला आता उनको यह खाद्य पदार्थ वह दे देते । उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को जैसे इन जरुरतमंदों को मदः करने की प्रेरणा मिलेगी उनको भी मानसिक शांति मिलेगी।

Latest News