Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राज्य में वैक्सीन कांड, चुनाव के बाद हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा का धरना

हिन्द संबाद आससनोल संबाददाता :- भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को आसनसोल जिला कमेटी के बैनर तले राज्य में वैक्सीन कांड, चुनाव के बाद हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया गया। यहां कार्यकर्ताओं के साथ रवीन्द्र भवन के सामने राज्य के नेता सायंतन बसु, कुल्टी विधायक अजय पोद्दार, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, जिला भाजपा संयोजक शिवराम बर्मन, भाजपा जिला युवा अध्यक्ष अरिजीत रॉय और कई अन्य इस दिन विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने मुख्यमंत्री को सिविक मुख्यमंत्री कहकर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए, जिस तरह वैक्सीन को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है. उससे टीएमसी की यह सरकार अब तिरपाल और चावल चोरी के साथ-साथ वैक्सीन की भी चोरी में शामिल है.वहीं पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाईपास सर्जरी कराना है तो टीएमसी नेताओं के पास जाये। राज्य में इच्छाश्री योजना चल रही है. कोई फर्जी आईएएस, आईपीएस, कोई डाक्टर, शिक्षक बन जा रहा है. राज्य सरकार का निर्देश खुद नगरनिगम ही पालन नहीं कर रहा है. राज्य सरकार कह रही है कि 25 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यालय खुलेंगे। लेकिन यहां नगरनिगम 100 फीसदी उपस्थिति के साथ कैसे चल रहा है.
जन हित में जारी
साभार हिन्द संबाद

Latest News