Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रजिस्टर बताता है कि कोयला तस्करी के लिए किसको कितना पैसा भेजा गया तस्करी के 50 से 60 करोड़ रुपये हर हफ्ते प्रभावशाली नेताओं और पुलिस तक पहुँचता था : सीबीआई ने यह दावा

हिन्द संबाद कोलकाता निजी संबाददाता । कोयला तस्करी के 50 से 60 करोड़ रुपये हर हफ्ते प्रभावशाली नेताओं और पुलिस तक पहुंचते हैं। महीने में करीब दो सौ पचास करोड़ का टर्नओवर। सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सीबीआई ने यह दावा किया। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के मुताबिक हिरासत में लिया गया कोयला घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता अनूप माझी उर्फ ​​लाला संचालक है। सीबीआई कोयला के जाल में लाला का मुख्य संचालक? केंद्रीय खुफिया सूत्रों ने ऐसा सनसनीखेज दावा किया है। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि सीबीआई ने रविवार को सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के मुताबिक, हिरासत में लिया गया कोयला तस्करी का मुख्य संचालक अनूप मझी उर्फ ​​लाला का है। उससे पूछताछ करने पर 25 से 30 प्रभावशाली लोगों के नाम मिले। जिनके पास भारी मात्रा में कोयला तस्करी नियमित रूप से पहुंचती थी। पैसे की राशि प्रति सप्ताह 50 से 60 करोड़ रुपये है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया व्यक्ति पुरुलिया का निवासी है। अनूप माझी उर्फ ​​लाला का घर भी पुरुलिया में है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, लाला नितुरिया के घर से एक रजिस्टर जब्त किया गया था रजिस्टर बताता है कि कोयला तस्करी के लिए किसको कितना पैसा भेजा गया था। गुप्तचरों ने दावा किया कि रजिस्टर में सिलीगुड़ी के एक आरोपी के हस्ताक्षर और नाम थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह हर हफ्ते पुरुलिया में एक साधारण वाहन में 50-60 करोड़ रुपये की नकदी छोड़ने के लिए कोयला की तस्करी करता था। वह अलग-अलग जगहों पर जाता और कुछ लोगों को पैसे सौंपता। सीबीआई आरोपी के बयान के साथ लाला के रजिस्टर में लिखे गए नाम और रकम का मिलान करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर ईडी 7 ने कोयला तस्करी मामले में कोलकाता के 12 और व्यापारियों की पहचान की है। ईडी सूत्रों के अनुसार इन व्यापारियों के माध्यम से तस्करी की गई रकम तृणमूल नेता बिनय मिश्रा के खाते में गई। फिर यह प्रभावशाली लोगों तक पहुंच गया। इन सबके बीच, सुप्रीम कोर्ट में लाला केस की सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 10 मार्च को है।

Latest News