Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मंडल रेल अस्पताल आसनसोल में थोक वैक्सीन भंडारण रेफ्रिजरेटर संस्थापित

लिल्टू बाउरी,आसनसोल हिन्द संवाद :आसनसोल मंडल रेल अस्पताल ने कोविड-19 वैक्सीन सहित लगभग 10,000 वैक्सीन की भंडारण क्षमता हेतु रु.1.37 लाख की लागत से 95 लीटर की क्षमता वाले एक आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) की खरीदकर संस्थापित किया है। राज्य सरकार से कोल्ड चैन पॉइंट (सी सी पी) के प्रमाणन मिलने पर आसनसोल रेलवे अस्पताल कोविड-19 वैक्सीन सहित थोक मात्रा में वैक्सीनों के भंडारण में समर्थ हो जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन राज्य सरकार से दैनिक आधार पर प्राप्त किया जा रहा है और अप्रयुक्त वैक्सीनों को लौटाया जा रहा है, जोकि एक बोझिल प्रक्रिया के होने साथ-साथ समय-साध्य भी है। यह आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया के अंतर्गत व्यापक टीकाकरण में अत्यंत सहायक होगा। इस आइएलआर मशीन में वैक्सीन भंडारण चेंबर के अंदर का तापमान पूर्व-स्थापित स्तर पर सभी जगह एक समान स्तर पर बनी रहेगी और पाॅवर विफलता के कारण बिजली की अनुपस्थिति में भी यह कम से कम 72 घंटा के लिए तापमान यथावत एक समान बनी रहेगी। इस प्रकार आइ एल आर के जरिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत यह रेल अस्पताल कोविड-19 और अन्य वैक्सीन, दोनों वैक्सीनों को थोक मात्रा में मंगाने में सक्षम होगा। इससे समय के साथ-साथ श्रम शक्ति की भी बचत होगी ।

Latest News