Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा हिंसा के हालातों पर केंद्र को जिम्मेदार कहते हुए

हिन्द संबाद कोच्चि एजेंसिया . दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद केरल के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। हिंसा के हालातों के बाद एक बार फिर केंद्र को जिम्मेदार कहते हुए राहुल ने कहा है कि देश में किसानों का एक बड़ा वर्ग कृषि कानूनों के बारे में नहीं जानता है। राहुल ने कहा कि अगर सभी किसान कानून के बारे में जान गए तो सारे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन होने लगेंगे। केरल में अपने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा,’सच ये है कि देश के अधिकतर किसान कृषि कानूनों की डिटेल्स नहीं जानते। अगर वो इसके बारे में जान गए तो सारे देश में विरोध प्रदर्शन होने लगेंगे। ऐसे में पूरे देश में आग लग जाएगी।’ इससे पहले बुधवार को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में पेश हुई एक रिपोर्ट को आधार बनाकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान भारत के अरबपतियों की संपत्ति 35 फीसदी तक बढ़ी। राहुल ने इस रिपोर्ट के बारे में ट्वीट करते हुए कहा,’यही होता है, जब प्रधानमंत्री 3-4 पूंजीवादी लोगों के हित को देखकर देश को चलाए।’ बता दें कि दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद कांग्रेस ने कहा है कि देश में उपजी स्थितियों के लिए केंद्र जिम्मेदार है। बुधवार को कांग्रेस के तमाम नेताओं ने दिल्ली की घटना के लिए गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग भी की थी। हालांकि कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति के बीच राहुल गांधी फिलहाल केरल में हैं और वहां चुनाव से पहले रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

Latest News