Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पूर्वी बर्धमान जिले में कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरानकोरोना वैक्‍सीन की गाड़ी जाम में फंस गई गई

हिन्द संबाद : आसनसोल पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना वैक्‍सीन ले जा रही एक स्‍पेशल गाड़ी जाम में फंस गई। बंगाल के मंत्री सिद्दिकुल्‍लाह चौधरी की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ रार्ष्‍टीय राजमार्ग बंद कर रखा था। इसके बाद टीके ले जा रही वैन को डायवर्ट कर दूसरे रास्‍ते से आगे भेजना पड़ा। जिले के एसपी भास्‍कर मुखोपाध्‍याय का कहना है कि जाम की वजह से टीके लेकर जा रही वैन को पांच किलोमीटर तक गांव से होकर दूसरे रास्ते से आगे भेजना पड़ा। वहीं कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि वाहन को गांव के रास्ते से करीब 20 किलोमीटर तक ले जाने के बाद वापस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाया जा सका। हालांकि, इस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस की गाड़ी वैन की सुरक्षा में तैनात थी। वैन से टीकों की आपूर्ति बांकुरा और पुरुलिया में की जानी थी।सूत्रों ने कहा कि कोलकाता में प्रदेश सरकार के टीका केंद्र से रवाना हुई इस वैन ने पूर्वी बर्धमान जिले के स्वास्थ्य कार्यालय में 31,500 टीकों की आपूर्ति की। इसके बाद बांकुरा व पुरुलिया में जीवन रक्षक दवा की आपूर्ति के लिये आगे की यात्रा पर रवाना हुई। राज्य पुस्तकालय सेवा मंत्री चौधरी ने कहा कि उन्हें टीके की वैन की आवाजाही के बारे में जानकारी नहीं थी और जैसे ही उन्‍हें इसकी जानकारी हुई उन्होंने रास्ता छोड़ दिया लेकिन तब तक वाहन को दूसरे रास्ते से भेज दिया गया था।शक्ल-सूरत से बकरा दाड़ी साफ़ बांग्लादेशी या रोहिन्गीया नज़र आ रहा है शुक्कर पुत्र। ;वैक्सीन पहुंचाना अत्यावश्यक सेवा में आता है और ऐसे असामाजिक तत्त्वों को सीधे तशरीफ़ में गो…+

Latest News