Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुर्णशशि राय की अध्यक्षता मे रानीगंज मे टोटो के परिचालन को लेकर बैठक की गयी

हिन्द संबाददाता आसनसोल रानीगंज संबाददाता : रानीगंज मे टोटो के परिचालन को लेकर आज रानीगंज बोरो दो मे एक बैठक की गयी । रानीगंज बोरों दो के प्रभारी पुर्णशशि राय की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे रानीगंज थाने के आई सि अजय कुमार मंडल पंजाबी मोड़ फांड़ि प्रभारी सौमेन बैनर्जी तापस मंडल रानीगंज ओसि ट्रैफिक ओसि काशीनाथ सिंह रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया मनोज केसरी आदि उपस्थित थे । इस मौके पर पुर्णशशि राय ने चेंबर के पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों मे कहा कि रानीगंज को जाम मुक्त करने के लिए व्यापारीओं द्वारा लोडिंग अनलोडिंग तय समय सीमा के अंदर यानी सुबह 9 बजे तक कर लेना होगा । मगर यह देखा गये है कि सुबह दस ग्यारह बजे भी सामानो की लोडिंग अनलोडिंग की जाती है । वहीं टोटो के परिचालन को लेकर पुर्णशशि राय ने कहा कि रानीगंज के बाहर के टोटो को रानीगंज मे घुसने की इजाजत नही दी जाएगी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर भी टोटो के परिचालन पर रोक रहेगी । साथ ही अगर कोई नाबालिग टोटो चलाता हुआ देखा गया तो टोटो के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बैठक मे शामिल चेंबर के प्रतिनिधि अरुण भरतिया ने कहा कि आज की बैठक काफी सफल रही । उन्होंने कहा कि निगम और रानीगंज थाने के आई सि अजय कुमार मंडल ने जो भुमिका ली है उससे उनको पुरा भरोसा है आने वाले दो तीन महीनो मे रानीगंज को जाम से निजात मिल जाएगी । उन्होंने तय समय सीमा के बाद सामानो के लोडिंग अनलोडिंग को लेकर उन्होंने कहा कि रानीगंज के व्यापारी प्रशासन के हर दिशा निर्देश का पालन करेंगे । वहीं रानीगंज टोटो युनियन के वर्किंग प्रेसिडेंट असलम अंसारी ने कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही । उन्होंने बताया कि उन्होंने बोरो प्रभारी और प्रशासन को बताया है कि रानीगंज मे टोटो के कारण जो जाम लग रहा है उसमे आधे से ज्यादा टोटो रानीगंज के बाहर के टोटो है । उन्होंने प्रशासन को इन बाहरी टोटो पर रानीगंज मे घुसने से रोकने की मांग की जिससे जाम की समस्या को दुर कीया जा सके । वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई नाबालिग टोटो चलाता हुआ पाया जाता है तो प्रशासन जो भी कार्यवाही करेगा टोटो युनियन उसके साथ है । रानीगंज के बाहर के टोटो को रानीगंज मे प्रवेश से रोकने के लिए रानीगंज के टोटो चालको के आधार कार्ड के मुताबिक पंजीकरण करने की बात कही । उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से उनको सात दिनों का समय दीया गया है । इस बीच टोटो युनियन के सदस्य आपस मे एक बैठक कर इसकी रुपरेखा तैयार करेंगे

Latest News