हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : विधानसभा चुनाव से तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बर्द्धमान जिले में बड़ा झटका लगा है। आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय ने बोर्ड सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पद छोड़ने का भी ऐलान किया। गौरतलब है कि वह तृणमूल कांग्रेस के स्थापना के समय से ही जुड़े हुए थे। जामुड़िया में वाममोर्चा के शासन के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस का झंडाबरदार थे। अचानक उनके द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दिये जाने से टीएमसी में खलबली मच गई है। गौरतलब है की जमुरिया में पूर्ण शशि राय ही वो कार्यकर्ता है जो बाम सक्तियो से अकेले लड़ा करते थे चाहे वो कांग्रेस में रहे तब या फिर तृणमूल कांग्रेस में थे हर वक़्त बाम बिरोधी रहे और ममता बनर्जी के हर आंदोलन में कदम से कदम मिला कर चला लेकिन अब क्या हुआ जो अशली लड़ाई होने वाली है तब पूर्णशशि राय ने स्वस्थ्य का हवाला देकर पार्टी जिला सभापति को इस्तीफा दे दिया और जमुरिया में पार्टी का अशली तृणमूल कारकर्ता अपने आप को ममता ब्रिगेड से अलग कर लिया इसका परिणाम आगे क्या होता है वो वक़्त ही बताएगा पूर्णशशि राय भविष्य में आम जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के स्थापना के समय से ही जुड़े हुए थे। जामुड़िया में वाममोर्चा के शासन के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस का झंडा पकड़ा था। अचानक उनके द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दिये जाने से तृणमूल में हड़कंप मच गई है। पद त्याग देने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वह घर चले गए। उन्होंने भाजपा में जाने की संभावना से इंकार किया है। वहीं लोगों ने उनके भाजपा में जाने की कयास लगा रहे है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पूर्णशशि राय ने इस्तीफा दिया वह तृणमूल कांग्रेस के स्थापना के समय से ही जुड़े हुए थे
- HIND SAMBAD
- March 6, 2021
- 3:59 pm