Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुरे देश के साथ साथ पश्चिम बर्दवान में टीकाकरण का कार्य शुरू प्रारंभ में डॉक्टरों और नर्सों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को

हिन्द संबाद आसनसोल । पुरे देश के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच छह जगहों पर टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। आसनसोल नगर निगम के सुकांत मैदान, दुर्गापुर में डीएमसी, सालानपुर क्षेत्र के पिथिकेयारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जामुड़िया बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र और पानागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम शनिवार की सुबह से शुरू हुआ। आसनसोल के सुकान्त मैदान में नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत ने टीका लगवाया। इस मौके पर प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, डा. दीपक गांगुली आदि मौजूद थे। सीएमओएच डा. अश्विनी कुमार माझी के अनुसार कोरोना टीकाकरण शनिवार से पश्चिम बर्दवान जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच छह जगहों पर शुरू हुआ । प्रारंभ में डॉक्टरों और नर्सों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया गया। जिला अधिकारी पूर्णेन्दु कुमार माजी प्रत्येक केंद्र का निरीक्षण किया जबकि आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन सुरक्षा की निगरानी रही। सुरक्षा के साथ टीकाकरण के बाद अगर कोई बीमार पड़ता है, तो उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया जाएगा।

Latest News