Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

प्रशिक्षण इसीएल एवं अन्य संस्थान में दिया जाता प्रशिक्षण को नहीं दिया जा रहा

हिन्द संबाद आसनसोल : आसनसोल धादका स्थित आसनसोल पॉलीटेक्निक कॉलेज (Asansol Polytechnic college) में तीन वर्ष तक पढ़ाई करने के बाद छात्रों को एक वर्ष का प्रशिक्षण इसीएल एवं अन्य संस्थान में दिया जाता है। लेकिन उस प्रशिक्षण को नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में सोमवार को छात्रों ने आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों कहा कि तीन वर्ष तक सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद हमें वह प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है, जो हमें कॉलेज से मिलना चाहिए था। कॉलेज कोई जिम्मेदारी नहीं ले रही है। साथ ही कहा कि दूसरे राज्यों के लड़के मिल रहे हैं, लेकिन हमें नहीं मिला। हम इतनी एचआरडी सीटों में से 40 सीटें क्यों नहीं हासिल कर सकते? एक पूर्व छात्र ने कहा कि अगर बंगाली को आगे ले जाना है, बंगाल के लोगों को काम करना है। अगर वे हमें इस तरह से प्रशिक्षित नहीं करते हैं, तो बंगाल को एक सुनहरा बंगाल बनाना संभव है, इसलिए हम मांग करते हैं कि इस प्रशिक्षण को जल्द से जल्द व्यवस्थित किया जाना चाहिए। धादका स्थित आसनसोल पॉलीटेक्निक कॉलेजछात्रों को एक वर्ष का प्रशिक्षण इसीएल एवं अन्य संस्थान में दिया जाता प्रशिक्षण को नहीं दिया जा रहा

Latest News