Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुलिस की आँखों मे धूल झोंककर कर बालू की अवैध तस्करी जोरो पर बेल्लारो खामोस क्यों ?

हिन्द संबाद आसनसोल बराकर संबाददाता : कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर छेत्र में पुलिस के लाख शक्ति के बाउजूद बालू तस्करों द्वारा अवैध तरीके से बालू का संचालन आज भी जारी है। मालूम हो कि बिगत एक महीने से पुलिस के कड़े कदम से कुल्टी बराकर छेत्र में अवैध बालू के धंदे पर लगाम तो लगा है। परंतु आज वही बालू माफिया पुलिस की आखों में धूल झोकते हुवे गली मोहल्लों में बालू की तस्करी को अंजाम दे रहे है। जहा बालू माफिया एक ट्रैक्टर बालू को मन मुताबिक दाम वसूल कर रहे है। बालू माफिया द्वारा बराकर बैगुनिया ,डिशेरगढ़ , शीतलपुर इत्यादि छेत्रो के गलियों में आसानी से बालू चला रहे है बालू की ढेर नियामतपुर के आशपाश रोड के किनारे ही लगी रहती है खुले आम वहांसे बालू का अवैध कारोबार होता है इसमें सफ़ेद पोश लोग दिन के उजाला में कला धंधा करवाते है काओं है वो लोग जिनके इशारे पे खुले आम अवैध धंधा होता है । आखिर किसके आदेश पर ये लोग बालू का संचालन कर रहे है। वही बिगत दिनों कुल्टी पुलिस के बराकर फाड़ि, सकतोड़िया फाड़ि, नियामतपुर फाड़ि द्वारा बडे पैमाने पर अवैध बालू लदी ट्रैक्टरों को पुलिस ने धर दबोचा था। उसके बाद से कुछ दिन ब्यतीत हुवे नही की बालू माफिया फिर से छेत्र में अवैध बालू का संचालन प्रारम्भ कर दिए है। जहा पुलिस की आँखों मे धूल झोंककर कर रहे बालू की अवैध तस्करी।बालू की अवैध तस्करी। रोकने का काम भूमि राजस्व दफ्तर ( बेल्लारो ) की जिम्मेवारी पर इस विभाग के अधिकारी खामोस क्यों है ?अवैध ईटा भट्टा भेस्ट जगहों को भू माफियाओ द्वारा बेचना और भी कई तरह की काम जो अवैध है उनपर कड़ी नज़र रखना और रोकना बेल्लारो ऑफिस का ही काम है जिन पर प्रशासन को अंकुश लगाना मुश्किल साबित दिखाई पड़ रहा है।
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News