हिन्द सम्बाद आसनसोल संबाददाता : पूरे राज्य सहित पश्चिम बर्दवान जिला में भी अज्ञात बुखार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आसनसोल जिला अस्पताल में बीते 2 दिनों के भीतर लगभग 164 बच्चे अज्ञात बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं आसनसोल जिला अस्पताल में अज्ञात बुखार से 64 बच्चे इलाज रत है। बताया जाता है कि इसके पहले 164 बच्चे बुखार से पीड़ित हुए थे। ज्ञात हो कि राज्य के उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अज्ञात बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है। जिससे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुखार पीड़ित इन बच्चों की कोरोना, इनफ्लुएंजा जांच कराई गई है। वहीं सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शेख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कल जिला अस्पताल में 148 बच्चे इलाज रहे थे। बुधवार को इनकी संख्या घटकर 64 हुई है। बच्चों की सभी तरह की जांच कराई गई है उन्होंने कहा कि बीते 2 सप्ताह से बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। साधारण सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 64 बच्चे एक ही तरह के लक्षण से भर्ती हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात बुखार से पीड़ित है तो वहीं कोरोना नहीं है अनजाना बुखार है 164 बच्चे बुखार से पीड़ित
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पीड़ित है तो कही कोरोना नहीं अनजाना बुखार है पश्चिम बर्दवान जिला में
- HIND SAMBAD
- September 15, 2021
- 7:42 pm