Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ माकपा का बिरोध प्रदर्शन .

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज :- रानीगंज के राजबारी मोड़ में माकपा के तरफ से पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ और भी कई मांगो को लेकर विक्षोभ दिखाया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बंसोगोपाल चौधरी, रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, किशोर घटक,संजय प्रामाणिक, हेमंत प्रभाकर,सुप्रियो राय,दिव्येदु मुखर्जी,कृष्ण दास गुप्ता सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रदर्शन के दौरान रुनु दत्ता ने कहा कि जिस तरह से लगभग रोज ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है उससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने दावा कीया कि इंधन को जी एस टी के अन्तर्गत लाया जाए जिससे इनकी कीमतें कम होंगी । साथ ही उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि दोनो ही सरकारे अपने मुनाफे के लिए पेट्रोल और डीजल से सेस कम नही कर रही है जिसका आर्थिक बोझ जनता को झेलना पड़ रहा है । रुनु दत्ता ने लाकडाउन को देखते हुए हर एक व्यक्ति को दस किलो अनाज आयकर की सीमा के बाहर के लोगों के लिए महीने मे 7500 रुपये और सबको निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की । वहीं सीटु नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि चुनाव के बाद से अबतक करीब 23 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आया है । उन्होंने इसका घोर विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पुरे देश मे पेट्रोल और डीजल की कीमते आसमान छु रही है जिससे महंगाई बढ़ गयी है । उन्होंने भी सबके लिए दस किलो अनाज आयकर की सीमा के बाहर के लोगों को महीने मे 7500 रुपये और सबको निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग दोहरायी । साथ ही उन्होंने वैक्सीन लगाने मे धांधली का आरोप लगाया । हेमंत प्रभाकर ने कहा कि अगर इंधन की कीमतों में कमी नही हुयी तो सीटु की तरफ से आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन कीया जाएगा।

Latest News