Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम नहीं होने से आम जानो की कमर तोड़ दी लापरवाह केंद्र सरकार : मलय घटक

हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के वृद्धि के खिलाफ पूरे जिले भर में टीएमसी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के सामने तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। दिन पर दिन नित्य प्रयोजनीय सामग्रियों के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे लेकर पूरे राज्य में विभिन्न जगहों पर धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ने मंत्री मलय घटक ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्य दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। इसे सभी सामग्रियों का दाम बढ़ रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी बढ़ती जा रही है बेरोजगारी बढ़ रही है कल कारखाने बंद हो रहे है केंद्रीय सरकार को इन सब की चिंता नहीं है ये सब की चिंता माननीय मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को है इस कारण 2024 में दीदी को ही प्रधान मंत्री बनाने के बारे बंगाल के लोगो को काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम नहीं होने से लगातार आंदोलन किया जाएगा। केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण मूल्यवृद्धि हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार को अविलंब देश से हटाना होगा पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम नहीं होने से आम जानो की कमर तोड़ दी लापरवाह केंद्र सरकार इस लिए इस केंद्र में मोदी सरकार को जाना ही चाहिए और दीदी की सरकार स्थापित करना चाहिए। कोरोना महामारी से लोग परेशान है। वहीं मूल्यवृद्धि से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस मौके पर नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, दिवेन्दु भगत, मीर हासिम, तृणमूल कांग्रेस नार्थ ब्लॉक 1 अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास पूर्व पार्षद रबी उल इश्लाम , आकाश मुखर्जी, अशोक बोस , संभु गुप्ता शाहिद परवेज़ युया तृणमूल नेता शाहनवाज़ खान रोकी सही अन्य उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन का संचालन युवा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भानु बोस ने किया।

Latest News