Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पशु चिकित्सा शिविर के साथ 200 गरीब आदिवासी परिवार में खाद्य सामग्री वितरण किया गया

हिन्द संबाद आसनसोल सालानपुर कौशिक मुखर्जी :प्रगतिशील पशु-चिकित्सक एसोसिएशन(पिभीडिए) पश्चिम बर्दवान के तत्वाधान में शनिवार सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के सहयोग से अल्लाडीह ग्राम पंचायत के बड़ाभुई गाँव में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर के साथ 200 गरीब आदिवासी परिवार में खाद्य सामग्री वितरण किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह सभपति बिधुत मिश्रा तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल  महासचिव भोला उपस्थित रहें। विधायक बिधान उपाध्याय ने चिकित्सकों द्वारा सांगठनिक रूप से किया जा रहा सामाजिक कार्य की प्रसंसा की और कहाँ किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता के साथ ही संभव है। सरकारी वेतन भोगी भी अब अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए आगे आने लगे है। कोरोना महामारी के कारण ग़रीबी से जूझ रहे परिवारों के लिए खाद्य सामग्री सबसे महत्वपूर्ण है। मौके पर उपस्थित प्रगतिशील पशु-चिकित्सक एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान के जिला सचिव डॉ. संदीप कुमार दास ने कहा यह संगठन पूरे पश्चिम बंगाल में पशु-चिकित्सकों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, राज्य की मुख्यमंत्री हम सभी को वेतन समेत अन्य भत्ता समय पर भुकतान करती है , ऐसे में अपने वेतन का एक छोटा सा हिस्सा खर्च कर यदि गरीबों की चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो समझूंगा हमारा प्रयास सफल हुआ। मौके पर सालानपुर बीएलडीओ डॉ. सुभाशीष पॉल, डॉ. सुमोना घोरानी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Latest News