Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पश्चिम बंगाल स्वास्थ विभाग की अनदेखी के कारण आसनसोल वाशियों में भय का माहौल : डॉ अजय पोद्दार

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : कोरोना महामारी से जहां पूरे विस्व में अहकार मचाये हुआ है, वहीँ पश्चिम बंगाल स्वास्थ विभाग की अनदेखी के कारण आसनसोल वाशियों में भय का माहौल बना हुआ है। उक्त बातें कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार जी ने पश्चिम बर्दवान के जिला दण्ड अधिकारी को पत्र के साथ ज्ञापन के माध्यम से कहा। छोटो दिगारी विद्यापति बर्नपुर में 200 बेड का कोविड अस्पताल सेल आई एस पी की ओर से खोला गया। जिसका उद्धघाटन पेट्रोललियिम सह इस्पात केंद्र मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्र राज्य मंत्री सह आसनसोल सांसद श्री बाबुल सुप्रियो जी ने कोरोना महामारी से आसनसोल वासियों को स्वास्थ व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसके लिये तत्काल वर्चुअल के माध्यम से जम्बो कोविड सैफ होम ट्रिटमेंट अस्पताल का उद्धघाटन 19 मेय को किया था । कुल्टी विधायक ने कहा इस अस्पताल में आई.सी.यूओ यूनिट बेड के साथ वेंटिलेटर की अत्यंत आधुनिक तरीके से सेल आई एस पी की ओर से प्लांट के जरिये ऑक्सीजन की व्यवस्था किया गया है। उसके बाद भी आज जून का महीना का सुरूवात हो गया है, पर अस्पताल आज भी राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण बंद पड़ा है। केंद्र और राज्य सरकार के मदद से अगर आसनसोल वासियों को जो लाभ मिलना चाहिए वह पश्चिम बंगाल सरकार की अजीबोगरीब राजनीति के कारण आज स्वास्थ सेवा से वंचित है।

Latest News