हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर के हीरापुर थाना अंतर्गत रहमत नगर इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है । यहां एक युवक पर परिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी मां और छोटे भाई की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस घटना के बाद आरोपी युवक ने खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। परिजनों की माने तो कुछ समय से चले आ रहे विवाद के बाद आज अफताब आलम ने पहले अपनी मां अख्तरी खातून का हाथ पैर बांधकर उसे पानी में डुबोकर मार दिया, और बाद में अपने छोटे भाई अनवर अलम का धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी । घटना के बाद आरोपी युवक आफताब आलम ने खुद हीरापुर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। बहर हाल हीरापुर थाना पुलिस अधिकारी आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email