Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

प्रदूषण का विपरीत प्रभाव सीधे तौर पर मानव जाति पर पड़ता है जिसे दूर करने का एकमात्र उपाय पौधारोपण :अजय कुमार ठाकुर

हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया स्थित काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, बाराबनी विधायक विधान उपाध्यक्ष, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर, पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल, बहादुरपुर ब्लॉक के विडियो जिष्णु दे, जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल, एडिशनल प्रिंसिपल, साउथ-ईस्ट जोन के वन विभाग अधिकारी, डीसी (सेंट्रल) डीसीपी (हेड क्वार्टर) पूर्व सभाधिपति, कर्मा अध्यक्ष, प्रधान आदि उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने कहा मौजूदा समय में जिस प्रकार जिसका औद्योगिकरण हो रहा है ऐसे में प्रदूषण बढ़ना स्वाभाविक है। प्रदूषण का विपरीत प्रभाव सीधे तौर पर मानव जाति पर पड़ता है जिसे दूर करने का एकमात्र उपाय पौधारोपण है। उन्होंने कहा मैंने कई बार जामुड़िया का दौरा किया है एवं पाया कि जामुड़िया दो हिस्सों में बटा है। यहां का एक हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र तो दूसरा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। जामुड़िया विधानसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है ऐसे में यहां वन स्थापित करने का पर्याप्त स्थान है।
जिला शासक विभु गोयल ने कहा की विगत 14 जुलाई से पूरे राज्य भर में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। कहा कि वन विभाग की ओर से राज्य के प्रत्येक जिले, सब डिवीजन, अनुमंडल में वन महोत्सव आयोजित किया गया है इस आयोजन के जरिए पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश दिया जा रहा है। कहा कि जिस प्रकार से देशभर में इंडस्ट्रीरिलाइजेशन किया जा रहा है ऐसे में ना चाहते हुए भी पेड़ों की कटाई करनी पड़ती है परंतु इसकी भरपाई के लिए नए पौधे लगाना आवश्यक है।

जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News