Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलटरहीम यार खान कुछ निवासियों ने भी आसमान में कथित उड़न तस्तरी को देखा जो बेहद चमकीला था। असल में यह क्या था?

हिन्द संबाद इस्लामाबाद एजेंसिया : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखने का दावा किया है और इसे कैमरे में भी कैद किया है। रहीम यार खान कुछ निवासियों ने भी आसमान में कथित उड़न तस्तरी को देखा जो बेहद चमकीला था। असल में यह क्या था? पाकिस्तान में इस समय यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। इसको लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बन रहे हैं और लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि पाकिस्तान ने राफेल विमानों को देख लिया होगा और उसे UFO समझ बैठे हैं तो कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि असल में पाकिस्तान में एलियन आए थे और इमरान खान ने उनसे लोन मांग लिया तो भाग गए। इसी दौरान वे कैमरों में कैद हो गए। संदस रशीद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”मैं उम्मीद करता हूं, पाकिस्तान में UFO स्टोरी को वेरिफाई करके कोई मेरा दिल नहीं तोड़ेगा। यह सच होना चाहिए!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आखिरकार एलियन और UFO पाकिस्तान आ ही गए, हम इसका इंतजार कर रहे थे।” एक यूजर ने लिखा, ”और पाकिस्तान ने UFO देखा… क्या यह एक राफेल था?” नयन अगाशे नाम के यूजर ने पाकिस्तान की कंगाली से इसे जोड़ते हुए लिखा, ”UFO पाकिस्तान से दूर जाते हुए दिखे, क्योंकि पाकिस्तानी पीएम एलियन से लोन मांग रहे थे।”

Latest News