Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ओवैसी के अयोध्‍या में बनने वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने को ‘हराम’ कहने पर मस्जिद ट्रस्‍ट ने पलटवार किया

हिन्द संबाद अयोध्‍या एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्‍या में बनने वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने को ‘हराम’ कहने पर मस्जिद ट्रस्‍ट ने पलटवार किया है। अयोध्या मस्जिद ट्रस्‍ट के सचिव और इंडो इस्‍लामिक कल्‍चरल फाउंडेशन के अतहर हुसैन ने इसे ओवैसी के राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा बयान बताया है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बात करते हुए अतहर हुसैन ने कहा, ‘इस धरती पर जहां भी अल्‍लाह के लिए नमाज पढ़ी जाती है वह जगह ‘हराम’ नहीं हो सकती।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘जिस इलाके से ओवैसी आते हैं वहां 1857 में हुई आजादी की पहली लड़ाई की तकलीफ नहीं महसूस की गई। यह भी मुमकिन है कि ओवैसी के पूर्वजों ने 1857 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह में हिस्‍सा ही न ल‍िया हो।’ अवध को इस बगावत का केंद्र बताते हुए अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्‍या में बनने वाला इंडो इस्‍लामिक कल्‍चरल फाउंडेशन का यह केंद्र अहमदुल्‍लाह शाह को समर्पित है जिन्‍होंने फैजाबाद को ब्रिटिश हुकूमत से तकरीबन एक साल के लिए आजाद बनाए रखा था। हुसैन ने ओवैसी से पूछा ‘अहमदुल्‍लाह शाह की शहादत को सम्‍मान देते हुए इस सेंटर का नाम हमने अहमदुल्‍लाह शाह पर रखा है, तो क्‍या वह भी हराम है।’ इससे पहले ओवैसी ने मंगलवार को कर्नाटक के बीदर में कहा था कि अयोध्‍या के धन्‍नीपुर में बनने वाली मस्जिद इस्‍लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। उसे मस्जिद नहीं कहा जा सकता, इस लिहाज से इसके निर्माण के लिए डोनेशन देना और वहां नमाज पढ़ना दोनों ही ‘हराम’ हैं।

Latest News