हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता जमुरिया : आठवीं कक्षा का चिराग संथालिया ऑनलाइन क्लास के दौरान ऑनलाइन गेम खेलने पर पाबंदी लगने के बाद घर से भाग गया. चिराग संथालिया परसों सुबह 10 बजे से लापता है। जमुरिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत की गई है। चिराग की मां चंचल संथालिया ने कहा कि कक्षा आठ का छात्र चिराग महामारी के समय से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा हैं। चिराग परसों बिना ऑनलाइन क्लास लिए अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस बात को लेकर उन्होंने चिराग को डांटा। इसके बाद चिराग घर से निकल गया। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर सभी परिजनों द्वारा खोजने के बाद जमुरिया थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत लिखी । हालांकि उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है । इस संदर्भ मे चिराग की मां चंचल संथोलिया ने कहा कि परसो सुबह से चिराग गायब हो गया है । उन्होंने चिराग को आनलाईन क्लास के दौरान लैपटॉप पर गेम खेलने से मना कीया था । इतनी सी बात पर चिराग घर छोड़ कर चला गया । उन्होंने बताया कि पुलिस आयी थी और जल्द से जल्द चिराग को ढुंडने के आश्वासन देकर गयी है । चंचल ने प्रशासन से जल्द से जल्द चिराग को ढुंडने का अनुरोध कीया । वही चिराग के पिता का कहना है कि चिराग को लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था । जब परसो चिराग की मां ने उसे आनलाईन क्लास के दौरान लैपटॉप पर गेम खेलने के लिए डांटा तो वह घर से गायब हो गया । जिस वक्त यह घटना घटी थी वह अपनी दुकान मे थे । काफी देर तक खोजने के बाद भी जब चिराग का पता नही चला तो उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई । पुलिस ने उनको अगले दिन आने के लिए कहा । उन्होंने बताया कि आज पुलिस थाने मे एक शिकायत दर्ज करायी गयी है । चिराग के चाचा से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने भी बताया कि लैपटॉप पर गेम खेलने के लिए मा द्वारा डांटने जैसी मामूली बात पर चिराग ने घर छोड़ दीया ।उन्होंने कहा कि घर छोड़कर जाते वक्त चिराग के पास एक दस रुपये के नोट के अलावा कोई पैसे भी नही थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आनलाईन क्लास के दौरान लैपटॉप पर गेम खेलने से मना कीया तो घर से भाग गया
- HIND SAMBAD
- July 5, 2021
- 5:40 pm