हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : दक्षिण विधानसाभ क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सायनी घोष ने कहा कि बंगला नव वर्ष के पहले दिन प्रचार करके बंगाल सहित आसनसोल वासियों को शुभकामनाएं दी। इस दिन उन्होंने हीरापुर के बीसी कॉलेज क्षेत्र में प्रचार किया। तृणमूल छात्र परिषद ने एक सुबह में निकाली गई प्रभात फेरी कार्यक्रम में पहुंची। इस दिन फैंसी प्रचार का आयोजन किया गया था। उम्मीदवार अभिनेत्री सायनी घोष के चुनाव अभियान के दौरान, कीर्तन पार्टी ने नाम जाप किया और जुलूस का नेतृत्व किया। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नृत्य और गीतों से भरा एक अनोखा नववर्ष अभियान देखने को मिला । इस दिन एक छोटे बच्चे के साथ सायनी घोष के नृत्य ने मेरी आंख पकड़ ली। सायनी घोष घरवालों के गानों पर नाचती है और उसे मदहोश कर देती है। उनकी विचित्र प्रतिभा को देखकर उपस्थित हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। नृत्य और गीतों से भरा एक अनोखा नववर्ष अभियान के साथ चुनाव प्रचार देखने को मिला
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
नृत्य और गीतों से भरा एक अनोखा नववर्ष अभियान के साथ चुनाव प्रचार सायनी का
- HIND SAMBAD
- April 15, 2021
- 12:19 pm