हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली, कुल्टी–शुक्रवार नियामतपुर के जलोढी कुमारी उच्च माध्यामिक विद्यालय से कुल्टी सर्किल के स्कूल निरीक्षक शुभोदीप शासमल ने सभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिये जूता बांटा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिये जूता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । कुल्टी क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों को जूता उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि स्कूल में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें जूता प्रदान कर सकें। वही सर्किल कार्यालय के अधिकारी दिलीप गिरी ने बताया कि सरकार की ओर से बच्चों को निःशुल्क स्कूल ड्रेस, पुस्तको के अलावा जूता भी दिया जाता है। ताकि गरीब से गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
स्कूल निरीक्षक शुभोदीप शासमल ने सभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिये जूता बांटा
- HIND SAMBAD
- June 4, 2021
- 3:03 pm