Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नरंसमुन्दा कोलवरी के जल को निकलकर जल्द से जल्द कोयला उत्पादन आरम्भ की जाय

हिन्द सम्बाद आसनसोल संबाददाता: क्षेत्रीय प्रबंधन ने दिनांक 02 ,01 2021 को 11 : बजे एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे सभी 9 यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय अधिकारी गण भी सामील थे संयुक्त कोलवरी समिति के सभी प्रधिनिधियो के साथ क्षेत्रीय अधिकारी भी सामील थे संयुक्त कोलवरी समीति के सभी प्रतिनिधियों की मांग थी की नरंसमुन्दा के जल को निकलकर जल्द से जल्द कोयला उत्पादन आरम्भ की जाय प्रत्युत्तर में महाप्रबंधक ने बताया की सभी कर्मी /अधिकारीगण इस प्रयास में संयुक्त रूप से लगे हुए है। ई सी एल मुख्यालय के महाप्रबंधक ( विद्युत एवं यांत्रिकी ) का भी यथासम्भव सहयोग मिल रहा है । खान सुरक्षा महानिर्देषालय में कुछ और आदमी लगाने के लिए ( झड़ाई और मार्ग प्रशस्तीकरण के लिए ) स्वकृति भी ली गई है ताकि अतिरिक्त कमियों को नियुक्त कर जल निष्काशन के लिए एक नई पाइप लाईन व्यावश्था की जा सके ताकि कोयला उत्पादन होने लायक जल निष्काषित हो जाय। 33 मिलियन गैलन पानी खाली हो जाने पर उत्पादन आरम्भ हो जायेगी। इस कार्य में अनुमन्त 45 दिनों का समय लग सकता है, बसर्ते सितम्बर के बाकि डसीनो और ऑक्टूबर में और भरी बारिश न हो। श्री पार्थिक बनर्जी ( WBKMS) में अवैध कोयला खदान के लिए सख्त कदम उठाने के लिए सलाह दी, जिसके कारण ये घटना घटित हुई ह । यूनियन और प्रबंधक के सभी सदश्यो ने सहमति जताई। उन्होंने 2017 में इसी प्रकार के परवलिया कलयरी में घटित एक एक घटना का ज़िक्र किया ,जिश्मे ट्रेड यूनियन के सद्ष्यो ने राज्य सरकार के पदाथिकारियो के साथ वार्तालाभ कर सम्मस्या का समाधान किया था क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी ने दुष्कृतियो के खिलाफ विशेष तौर पर नाम उल्लेखित कर प्रथम सुचना विवरण दर्ज की एवं राज्य पुलिस भी अनुसन्धान में लगी हुई है

Latest News