Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नर्समुदा कोलियरी के श्रमिको को ईसीएल प्रबंधन पर भरोसा करना चाहिए उत्पादन सुरु किया जायेगा

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता – ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत नर्समुदा कोलियरी के भूमिगत खदान में जल-जमाव होने के कारण कोयला उत्पादन कार्य बाधित है, जिसके कारण ईसीएल को लाखो रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.। साथ ही सोदपुर क्षेत्र अपने कोयला उत्पादन के लक्ष्य से पीछे चल जा रहा है, इसे लेकर नर्समुदा कोलियरी के श्रमिको द्वारा आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल से मुलाकात कर समाधान की बात कही थी। जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए विधायक अग्निमित्रा पाल के नेत्रित्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार की शाम को संकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय जाकर सीएमडी से मुलाकात की और उनसे नर्समुदा कोलियरी में अविलंब जल निकासी कर सामान्य स्थिति में लाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में पंकज दास, अमित गोराई, धीरज गिरी, दिनेश मोदी, जयदीप दे शामिल थे, सीएमडी  ने आश्वासन दिया कि कोलियरी से जल निकासी का हर संभव प्रयास किया जायेगा और किसी भी हाल में कोलियरी को बंद नहीं होने दिया जाएगा। जब की मालूम होना चाहिए की क्षेत्रीय प्रबंधन सोदपुर क्षेत्र अपने कोयला उत्पादन को जल्द से जल्द सुचारु रूप से पुनःबहाल करने में लगा है जिसमे रात दिन क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय अधिकारी गण रात दिन एक किये हुए है की नर्समुदा कोलियरी से उत्पादन कर सोदपुर क्षेत्र को उत्पादन के दृष्टि से सही दिशा मिले की कोई भी नर्समुदा कोलियरी के श्रमिको द्वारा शिकायत का मौका न मिले क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ साथ ग्रुप कोलियरी प्रबंधन भी नर्समुदा कोलियरी के भूमिगत खदान में जल-जमाव होने के कारण कोयला उत्पादन का काम बंद होने के कारण चिंतित है आखिर काम तो क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ साथ ग्रुप और कोलियरी प्रबंधन को ही करना है जो अपनी जिम्मेवारी से कर रहे है और 9 यूनियन भी साथ में है फिर नर्समुदा कोलियरी के श्रमिको को ईसीएल प्रबंधन पर भरोसा करना चाहिए न की इधर उधर बाते करे यूनियन और ईसीएल प्रबंधन ने हर संभव कदम उठाया जिससे नर्समुदा कोलियरी को जल्द से जल्द खदान को जल-जमाव से मुक्त किया जाय और सम्मस्या को ख़त्म किया जाय और नर्समुदा कोलियरी से उत्पादन सुरु किया जायेगा ।

Latest News